
रामगढ़, 10 मार्च (हि.स.)। झारखंड के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ रजरप्पा मंदिर में सोमवार को श्रद्धालुओं पर सिपाहियों ने लाठी चटका दी। कतार में लगे श्रद्धालुओं पर डंडे बरसाती पुलिस का वीडियो भी वायरल हुआ है। रजरप्पा मंदिर प्रांगण में हुई इस वारदात को लेकर राजनीति भी गर्म हो गई है। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद सांसद प्रतिनिधि धनंजय कुमार पुटूस ने इस घटना की निंदा की। इस विषय पर धनंजय कुमार पुटूस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर में जब भी मुंडन का लगन होता है तो श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ जाती है। ऐसे में सुरक्षा में लगे जवानों को संयम से काम लेना चाहिए ना कि श्रृद्धालुओं पर लाठी चार्ज करना चाहिए। मां छिन्नमस्तिका मंदिर विख्यात मंदिर हैं। यहां झारखंड के अलावा दूसरे राज्यों से भी श्रद्धालु पूजा अर्चना करने आते हैं। श्रद्धालुओं के साथ दुर्व्यवहार करने वाले जवानों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश