यूकेपीएससी : पुलिस उप निरीक्षक परीक्षा संपन्न, 93 फीसदी ने दी परीक्षा

हरिद्वार, 12 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में पुलिस व उसके अनुसांगिक विभागों के लिए हुई उप निरीक्षक परीक्षा -2024 रविवार को निर्विघ्न संपन्न हो गई। परीक्षा नियंत्रक अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि इस परीक्षा के माध्यम से नागरिक पुलिस, अभिसूचना, पीएसी तथा आईआरबी में उपनिरीक्षकों की नियुक्ति की जाएगी परीक्षा। उन्होंने बताया कि उपनिरीक्षक-2024 की लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) उत्तराखण्ड के सभी जनपद में रविवार 12 जनवरी, 2025 को पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 02.00 बजे तक आयोजित की गयी। लिखित परीक्षा में कुल पंजीकृत 19857 अभ्यर्थियों में से 18436 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जिसका प्रतिशत 92.84 रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर