
भागलपुर, 16 मार्च (हि.स.)। जिले के अंतीचक थाना अन्तर्गत पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में पुलिस ने 05 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। उक्त आशय की जानकारी रविवार को डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने दी।
डीएसपी ने बताया कि बीते 14 मार्च को संध्या करीब 07:00 बजे अंतीचक थाना अन्तर्गत कासीड़ी माधोरामपुर गांव में आपसी झड़प की सूचना अंतीचक थाना पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही त्वरित कर्रवाई करते हुए अंतीचक थाना की पुलिस एवं मजिस्ट्रेट घटनास्थल पर पहुंचे तथा पुलिस को देखते ही ग्रामीणों द्वारा पुलिस टीम पर पथराव कर दिया गया। जिसमें 01 पुलिस पदाधिकारी, 03 जवान एवं 01 चौकीदार चाटिल हो गए तथा वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
इस संबंध में अंतीचक थाना अन्तर्गत प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट के आवेदन के अधार पर 24 नामजद एवं 10 से 15 अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध अंतीचक थाना में सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी में एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कहलगाँव के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 05 अप्राथमिकी अभियुक्त को विधिवत गिरफ्तार किया गया एवं अन्य व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। गिरफ्तार किए गए लोगों में नागेश्वर महलदार, गोविन्द महलदार, छोटू महलदार, रवि कुमार और अमन महलदार शामिल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर