बंगाल में पार हो रही अराजकता की पराकाष्ठा : भूपेंद्र चौधरी

-बोले भूपेन्द्र सिंह चौधरी, बंगाल में दंगाइयों की सरदार बन चुकी हैं ममता बनर्जी - दंगाइयों पर लगाम लगाने की जगह ममता सरकार देती है प्रश्रय, दोयम दर्जे के नागरिक बन चुके हैं हिन्दू

लखनऊ 16 अप्रैल (हि.स) । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ दिये गये विवादित बयान पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने पलटवार किया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने ममता बनर्जी द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ दिये गये बयान की निंदा करते हुए कहा है कि बंगाल में निर्ममता की सरकार चल रही है। मुर्शिदाबाद जल रहा है और ममता बनर्जी अपनी कमियां छिपाने के लिए अनर्गल बयानबाजी कर रही हैं। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश बंगाल में ममता की निर्ममता देख रहा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ममता बनर्जी द्वारा योगी आदित्यनाथ पर दिया गया बयान निकृष्टता की हद पार करने वाला है। दंगाइयों को शांतिदूत बताने वाली ममता अराजकता फैलाने वालों पर लगाम लगाने की जगह उन्हें सरकारी प्रश्रय दे रही हैं। यही वजह है कि पश्चिम बंगाल का हिन्दू भयभीत है, क्योंकि राज्य सरकार ने उन्हें दोयम दर्जे का नागरिक बना रखा है। श्री चौधरी ने कहा कि जिन्होंने हिन्दू आस्था के सबसे बड़े प्रतीक महाकुम्भ को मौत का कुम्भ कहकर करोड़ों सनातनियों का उपहास उड़ाया हो, उससे राजनीतिक शुचिता की उम्मीद नहीं की जा सकती। महान स्वतंत्रता सेनानियों, साहित्यकारों और कला के उपासकों की भूमि बंगाल को दशकों से अराजकता की भट्ठी में झोंककर सर्वनाश की हद तक पहुंचा दिया गया है। चाहे पंचायत स्तर का चुनाव हो या लोकसभा का, बंगाल में हिंसा की चपेट में आ जाता है। ये ममता सरकार की सबसे बड़ी नाकामी है, कि उनसे अपना प्रदेश संभल नहीं रहा और वो नये भारत के नये यूपी के यशस्वी मुख्यमंत्री पर उलूल जुलूल आरोप लगा रही हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हर सेक्टर में बुलंदियों को छू रहा है। यहां की सुदृढ़ कानून व्यवस्था की चर्चा देश ही नहीं दुनियाभर में हो रही है। बीते 8 साल में यूपी में कहीं कोई दंगा नहीं हुआ, क्योंकि दंगाई या तो ऊपर पहुंचा दिये गये हैं या प्रदेश छोड़कर भाग गये हैं। योगी सरकार का दंगाइयों, अताताइयों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का रुख ममता और उनके साथियों को रास नहीं आ रहा है और अपनी खीझ मिटाने के लिए वो मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ गलत बयानबाजी कर रही हैं। ममता बनर्जी दंगाइयों की सरदार बन चुकी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिल्कुल ठीक कहा है कि दंगाई लातों के भूत हैं, जो बातों से नहीं बल्कि डंडे से मानेंगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर