विकास के मुद्दे पर जनता करेगी रिकॉर्ड मतदान : महेंद्र भट्ट
- Admin Admin
- Jul 23, 2025
देहरादून, 23 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने कहा कि त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों में विकास के मुद्दे पर जनता रिकॉर्ड मतदान करेगी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पत्रकारों से बातचीत में दावा करते हुए कहा कि उनके पहले कार्यकाल की शुरुआत में पार्टी एकतरफा हरिद्वार पंचायत चुनाव जीती थी, इस बार भी पहले ही चुनाव में हम प्रचंड जीत हासिल करेंगे।
उन्होंने कहा कि राज्य में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान होना है, जिसको लेकर जनता में जबरदस्त उत्साह है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने जिला पंचायत की कुल 358 में से 320 पर समर्थित उम्मीदवार उतारे हैं, जिनमें अधिकांश हम जीतने जा रहे हैं। प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य की सीटों पर भी बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता चुनकर आ रहे हैं क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में चारों और हो रहे विकास को विश्व देख रही है। ग्रामीण जनमानस में भी आम धारणा है कि गांव के विकास की गाड़ी में भाजपा का ट्रिपल इंजन लगाना बहुत जरूरी है।
कांग्रेस के आरोपों को लेकर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने निशाना साधा कि विपक्ष तो चुनाव के मैदान से ही बाहर बैठा हुआ है और निर्दलीयों की परफॉर्मेंस पर नजर गड़ाए हुए हैं। कांग्रेस की हालत यह है कि उसने लगातार पंचायत चुनाव प्रक्रिया में बाधा डालकर, अपनी हार को टालने के लिए हर संभव प्रयास किए। कांग्रेस को तो जिला पंचायत सदस्य पद के लिए समर्थित उम्मीदवार तक नहीं मिले। उनके कार्यकर्ताओं ने नुकसान के डर से कांग्रेसी उम्मीदवार बनने से ही इनकार कर दिया। यही वजह है कि चुनाव में भी घर पर खाली बैठे उनके नेता, अब प्रक्रिया को लेकर रोज नए नए मीन मेख निकाल रहे हैं। बिल्ली के भाग्य से छींका फूटने जैसी उनकी सारी उम्मीदें अब निर्दलीयों उम्मीदवारों पर टिकी हैं।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार



