ग्रामीण महिलाओं काे दी कानून की जानकारी 

गोपेश्वर, 14 फरवरी (हि.स.)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं हिमाद समिति के संयुक्त तत्वावधान में चमोली जिले के तहसील कर्णप्रयाग के सुदूरवर्ती ग्राम पंचायत ढमढमा में शुक्रवार को विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों को कानून की जानकारी दी गई।

इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली के सचिव सिविल जज (सीनियर डिवीजन) पुनीत कुमार ने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को गरिमामय जीवन जीने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि कानून में समाजिक आर्थिक और शारीरिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के लिए निशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करने का प्रावधान है। शिविर में हिमाद सचिव वअधिकार मित्र उमा शंकर बिष्ट ने कहा कि सबके लिए न्याय की अवधारणा को प्राप्त करने के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा तहसील विधिक सेवा समिति का गठन किया गया है।

सखी वन स्टॉप सेंटर की केंद्रीय प्रशासक रश्मि रावत ने घरेलू हिंसा, शोषण, ्रउत्पीड़न और मानसिक रूप से पीड़ित और आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को निःशुल्क परामर्श, आश्रय, पुलिस सहायता, निःशुल्क विधिक सहायता व बीमार महिलाओं का उपचार के बारे में जानकारी दी गई। शिविर में आठ महिलाओं की शिकायत दर्ज की गई। इस मौके पर समाज कल्याण विभाग के यदुवीर सिंह, काजल रावत, भूपेंद्र गुसांई, मधु देवी, धन सिंह बिष्ट, नरेश नेगी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल

   

सम्बंधित खबर