होली बहिष्कार को लेकर राजनीति तेज : मंत्री पटेल ने किया गहलोत पर पलटवार
- Admin Admin
- Mar 15, 2025

बीकानेर, 15 मार्च (हि.स.)। प्रदेश में पुलिसकर्मियों की होली बहिष्कार को लेकर राजनीति तेज होने लगी है। पुलिस के जवानों का कहना है कि सालों पुरानी लंबित मांगों को विभाग की ओर से पूरा नहीं किया जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुलिसकर्मियों की मांगों पर सरकार से फैसला करने की मांग की।
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने गहलोत पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा- पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत को ये कहने का अधिकार नहीं है। पांच साल का उनका कार्यकाल रहा। उसमें ये सब पहले कर दिए होते तो आज यह कहने की नौबत नहीं आती। साथ ही कहा कि जो सरकार होटलों में बंद रही, कुर्सी बचाने में व्यस्त रही, मिनी मुख्यमंत्री खड़े कर दिए, वो अब सलाह दे ये ठीक नहीं है। पटेल यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि जो कांच के मकानों में रहते हैं वो दूसरे के घरों पर पत्थर नहीं फेंका करते। अन्य जो भी बात कही है सरकार उस पर सकारात्मक विचार करेगी।
पटेल ने कहा- भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार सभी सरकारी अधिकारी, कर्मचारियों के लिए संवेदनशील है। यदि पुलिसकर्मियों में कोई बात है तो उस पर सरकार सकारात्मक विचार करेगी और उसका निराकरण नियमानुसार किया जाएगा। कभी भी वर्तमान सरकार ने किसी वर्ग को अपने अधिकार से वंचित नहीं रखा। उनकी जो भी मांगे हैं उन पर सकारात्मक विचार किया जाएगा। और उस पर सरकार यथा उचित निर्णय लेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव