श्रीनगर एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट में रुकावट जारी, 16 फ्लाइट्स पर पड़ा असर

श्रीनगर, 06 दिसंबर (हि.स.)। श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट में रुकावट लगातार दूसरे दिन भी जारी रही। शनिवार सुबह 8 बजे तक 16 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गईं थी।

एक अधिकारी ने बताया कि एयरपोर्ट पर आज कुल 64 फ्लाइट्स शेड्यूल थीं जिनमें दिनभर की 32 फ्लाइट्स आगमन और 32 डिपार्चर शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से इंडिगो एयरलाइंस की 36 फ्लाइट्स, 18 अराइवल और 18 डिपार्चर थीं। उन्होंने कहा कि हालांकि इंडिगो की 14 फ्लाइट्स (7 अराइवल और 7 डिपार्चर) रद्द कर दी गईं जबकि सुबह की फ्लाइट में किसी देरी की खबर नहीं है।

इसके अलावा अधिकारी ने कहा कि दूसरी एयरलाइंस की दो फ्लाइट्स (एक अराइवल और एक डिपार्चर) भी कैंसिल कर दी गईं जिससे कैंसिल होने वाली फ्लाइट्स की कुल संख्या 16 हो गई।

इसके अलावा एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि बाकी ऑपरेशन शेड्यूल के हिसाब से चल रहे हैं लेकिन यात्रियों को एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले अपनी फ़्लाइट का स्टेटस चेक करने की सलाह दी गई है। एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने कहा कि हम यात्रियों से अपील करते हैं कि वे अपनी फ़्लाइट का समय कन्फ़र्म करें और परेशानी से बचने के लिए काफ़ी पहले एयरपोर्ट पहुँच जाएँ।

ये कैंसलेशन जम्मू और कश्मीर में एयर ट्रैफ़िक में बड़े पैमाने पर रुकावट के एक दिन बाद हुए हैं, गुरुवार को 41 फ़्लाइट कैंसल कर दी गईं जिनमें इंडिगो की 39 फ़्लाइटें शामिल थीं। कैंसलेशन की वजह इंडिगो के अंदरूनी नियमों का पालन करने के तरीके और डीजीसीए (डायरेक्टरेट जनरल ऑफ़ सिविल एविएशन) के नए सुरक्षा निर्देशों के बाद क्रू की कमी थी।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर