आसनसोल में टोटो के अवैध पार्किंग को लेकर विधायक मिलीं मेयर से
- Admin Admin
- Dec 08, 2025
आसनसोल, 08 दिसंबर (हि. स.)।
आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल ने सोमवार को आसनसोल म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन जाकर मेयर से मिलीं। उन्होंने मेयर बिधान उपाध्याय से मिलकर हाट्टन रोड इलाके में टोटो की वजह से पैदा हुई दिक्कतों पर बात की।
कुछ दिन पहले अग्निमित्रा पाल हट्टन रोड चौराहे पर पहुंची थीं और वहां मौजूद टोटो ड्राइवरों द्वारा लापरवाही से पार्किंग करने और कहीं भी टोटो पार्क करके पैसेंजर को चढ़ाने-उतारने के तरीके का कड़ा विरोध किया था। उन्होंने उक्त मुद्दे के बारे में मेयर को जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि टोटो की वजह से हाट्टन रोड चौराहे पर ट्रैफिक जाम से लोगों को दिक्कत हो रही है और हाट्टन रोड के मेन चौराहे की सफाई बहुत ज़रूरी है। उन्हें टोटो पार्क करने के लिए खाली जगह देखकर पार्किंग का इंतज़ाम करना होगा। इस बारे में मेयर ने कहा कि वह इस मामले को देखेंगे और अगर हो सका तो ऐसा किया जाएगा।
मेयर ने माना कि हाट्टन रोड पर टोटो की पार्किंग और पैसेंजर को चढ़ाने-उतारने के तरीके से सभी को परेशानी हो रही है। सड़क पर टोटो पार्क करने और पैसेंजर को चढ़ाने-उतारने की आदत से सभी को परेशानी हो रही है। विधायक ने कहा कि कुछ दिन पहले, हाट्टन रोड से गुज़रते हुए उन्होंने देखा कि टोटो ड्राइवर सड़क पर अपनी गाड़ियां पार्क करके पैसेंजर को चढ़ा-उतार रहे थे, जिससे लोगों को बहुत परेशानी हो रही थी। इस पर उन्होंने कुछ टोटो ड्राइवरों को डांटा। टोटो ड्राइवरों ने कहा कि वे भी सड़क पर पैसेंजर को चढ़ाने-उतारने के लिए सड़क ब्लॉक नहीं करना चाहते, लेकिन उनके टोटो के लिए जगह नहीं है। इस मुद्दे पर बात करने के लिए वह मेयर से मिलीं।
मेयर ने कहा कि उन्होंने सब कुछ सुन लिया है और नगर निगम जल्द ही इस मुद्दे को सुलझाने की कोशिश करेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Santosh Vishwakarma



