मिल्कीपुर में सपा पोलिंग एजेंटों को धमकाया जा रहा है : राजेन्द्र चौधरी 

लखनऊ, 04 फरवरी(हि.स.)। समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने संयुक्त रूप से पत्रकार वार्ता की। इसमें मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि मिल्कीपुर में सपा पोलिंग एजेंटों को धमकाया जा रहा है। समाजवादी पार्टी के समर्थकों के घरों पर जाकर तलाशी ली जा रही है। मिल्कीपुर में आतंक का वातावरण व्याप्त है। इसीलिए अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि मीडिया को मिल्कीपुर के उपचुनाव को देखने पहुंचना चाहिए। यह देखना चाहिए कि किस तरह से भाजपा के इशारे पर प्रशासन लोकतंत्र को प्रभावित करने में लगा हुआ है।

समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र ने कहा कि मिल्कीपुर में एक दिन पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर में चुनाव सभा को संबोधित किया था। पहले परिमिशन नहीं दी गयी, फिर जहां दिया गया, वहां पर भी प्रशासन ने आम जनता को सभा में पहुंचने में अवरोध प्रस्तुत किया। भाजपा लोकतंत्र की हत्या करना अपना धर्म मानती है। डिम्पल यादव ने मिल्कीपुर में रोड शो किया तो उसमें भी व्यवधान पैदा किया गया।

मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि कल मतदान है, निष्पक्ष चुनाव हो जायें इसमें प्रशासन रोड़ा बनी हुई हैं। लोकतंत्र में प्रशासन की जिम्मेदारी व्यवस्था करने की होती है। भाजपा जिस तरह से प्रशासन का उपयोग कर रही है, सत्ता का दुरूपयोग कर रही है, उससे निर्वाचन आयोग मौन नहीं रह सकता। निर्वाचन आयोग काे लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी है। पिछले दिनों जो उपचुनाव में नंगा नाच हुआ, उसे देश जानता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

   

सम्बंधित खबर