उरई, 10 अक्टूबर (हि.स.)। आटा थाना क्षेत्र के इटौरा ग्राम में शुक्रवार सुबह पॉलिटेक्निक के छात्र विनीत ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया ।
जानकारी के मुताबिक, मृतक छात्र विनीत कानपुर स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र था और कुछ दिन पहले ही छुट्टियों में गांव आया हुआ था। गुरुवार की रात परिवार ने साथ में भोजन किया और सभी अपने कमरों में सो गए। शुक्रवार की सुबह जब विनीत काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकला तो पिता को चिंता हुई। दरवाजा खटखटाने पर कोई जवाब न मिलने पर उन्होंने दरवाजा खोला तो विनीत फंदे से लटका मिला। यह नजारा देख गिरजा शंकर की चीख निकल गई। शोर सुनकर परिवार और ग्रामीण मौके पर पहंचे और शव को नीचे उतारकर पुलिस को सूचना दी।
आटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी अजय सिंह का कहना है परिजनों की तहरीर के आधार पर जांच की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा



