भारत-पाकिस्तान सीमा पर बाड़मेर में सुकन्या समृद्धि योजना के खाते खुलवाकर जन्मदिन मनाया
- Admin Admin
- Oct 24, 2024
जयपुर, 24 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी हरियाणा प्रभारी एवं भाजपा राजस्थान के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने गुरुवार को अपना जन्मदिन मारवाड़ में भारत-पाकिस्तान सीमा पर सैनिकों के साथ मनाया। जहां उन्होंने बाड़मेर जिले के गडरा रोड में बीएसएफ जवानों के सहयोग से वृक्षारोपण किया, साथ ही पूनियां ने सैनिकों को मिठाई खिलाकर भारत माता की सुरक्षा में उनके समर्पण एवं उनकी वीरता की प्रशंसा कर शुभकामनाएं दी।
पूनियां ने अपने जन्मदिन की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से बाड़मेर के राजकीय अस्पताल में नवजात कन्याओं को सुकन्या समृद्धि योजना के खाते खुलवाकर की और प्रदेशभर के पार्टी कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों से अपने-अपने क्षेत्र में सुकन्या समृद्धि योजना के खाते खुलवाने की अपील की। बाड़मेर राजकीय चिकित्सालय में आठ कन्याओं के खाते, अग्रवाल भवन बाड़मेर में 11 कन्याओं के खाते खुलवाए। भगवान गौशाला गड़रा रोड में गायों को चारा और गुड़ खिलाया एवं 21 कन्याओं के सुकन्या समृद्धि योजना में खाते खुलवाए।
पूनियां के जन्मदिन के अवसर पर एक दिन में 11 हजार से अधिक सुकन्या समृद्धि के खाते कार्यकर्ताओं ने खुलवाए, जो आगामी दिनों तक निरंतर कार्यकर्ताओं द्वारा खुलवाए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष सतीश पूनियां के जन्मदिन पर सालभर में 60 हजार से अधिक सुकन्या समृद्धि योजना के खाते कार्यकर्ताओं द्वारा खुलवाए गए थे, इन खातों सहित कुल 71 हजार से अधिक सुकन्या समृद्धि के खाते खुलवाए जा चुके हैं जो सालभर में एक लाख से अधिक इन खातों को पूरा करने का लक्ष्य है। पूनियां ने प्रदेशभर के कार्यकर्ताओं से आग्रह किया था कि वह सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों का आयोजन कर जन्मदिन को मनाएं, इसी रूप में सामाजिक सरोकारों से जुड़कर कार्यकर्ताओं ने सतीश पूनियां का जन्मदिन मनाया। बाड़मेर से जैसलमेर तक विभिन्न स्थानों पर कार्यकर्ताओं द्वारा सतीश पूनियां के स्वागत अभिनंदन किए गये और जैसलमेर बॉर्डर पर तनोट माताजी के दर्शन कर पूनियां ने देश-प्रदेश की खुशहाली एवं उन्नति की कामना की।
पूनियां के जन्मदिन के मौके पर अंतरराष्ट्रीय लोक कलाकार पद्मश्री अनवर खान बईया ने अपनी गायकी से शुभकामनाएं दी। लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की अभिनव योजना सुकन्या समृद्धि योजना के जरिए अपने-अपने क्षेत्र में नवजात कन्याओं के खाते खोलकर, रक्तदान, एक पेड़ मां के नाम जैसे सरोकारों से जुड़कर प्रदेशभर में कार्यकर्ताओं ने सतीश पूनियां का जन्मदिन मनाया। बाड़मेर अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में सतीश पूनियां को महंत जगरामपुरी महाराज ने आशीर्वाद दिया और सुकन्या समृद्धि योजना में कन्याओं के खाते खुलवाने के लिये एक लाख 51 हजार रुपये दिए। बाड़मेर के खडीन मंडल में आयोजित भाजपा के सदस्यता अभियान कार्यक्रम में कई गणमान्य लोगों को सतीश पूनिया ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई। इस दौरान सतीश पूनियां के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष बाड़मेर दिलीप पालीवाल, विधायक प्रियंका चौधरी, किसान मोर्चा राष्ट्रीय पदाधिकारी शैलाराम सारण, विधायक आदूराम मेघवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष स्वरूप सिंह खारा, युवा मोर्चा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा, जालोर जिला अध्यक्ष श्रवण सिंह राव, विधायक प्रत्याशी बालाराम मूड, पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, जैसलमेर जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सारडा, जिला प्रमुख प्रताप सिंह, प्रधान रूपाराम, बिजलाराम, नगाराम बेनीवाल इत्यादि सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित