डाक सहायक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

बांदीपुरा, 14 जुलाई (हि.स.)। अधिकारियों ने बताया कि बांदीपुरा डाकघर में तैनात एक डाक सहायक को शनिवार को एक शिकायतकर्ता से 6,000 पाउंड की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के एक प्रवक्ता के अनुसार एक शिकायत के बाद एक टीम ने डाकघर में छापा मारा और आरोपी को रिश्वत लेते समय गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान बारामूला के रोहामा निवासी मुदासिर अहमद नज़र के रूप में हुई है जो वर्तमान में बांदीपुरा डाकघर में डाक सहायक के पद पर कार्यरत है।

एसीबी ने एक बयान में कहा कि शिकायतकर्ता ने एसीबी से शिकायत की थी कि अधिकारी ने पीएमईजीपी योजना के तहत सब्सिडी वितरण के लिए उसकी व्यावसायिक इकाई का भौतिक सत्यापन करने के लिए 6,500 पाउंड की मांग की थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एसीबी ने जाल बिछाया और आरोपी को 6,000 पाउंड की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जाँच जारी है।

एसीबी ने एक बयान में सार्वजनिक कार्यालयों में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और लोगों से ऐसी किसी भी घटना की सूचना निर्धारित हेल्पलाइन और ऑनलाइन शिकायत प्रणाली के माध्यम से देने का आग्रह किया।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर