डाक विभाग के केन्द्रों पर हो रहा आधार में परिवर्तन का कार्य, लग रही भीड़

लखनऊ, 10 फरवरी(हि.स.)। लखनऊ में डाक विभाग के केन्द्रों पर इस वक्त आधार में परिवर्तन कार्य हो रहा है। सुबह से ही आधार में परिवर्तन कार्य कराने के लिए लोगों का पहुंचना होता है। डाक कर्मी भी अपने नियमित कार्यों को करते हुए परिवर्तन कार्य को सेवा धर्म समझ कर कर रहे हैं।

सोमवार को सुबह 10 बजे चौक स्थित डाक केन्द्र खुलने से पहले ही वहां सैकड़ों लोगों ने लाइन लगा लिया। डाक केन्द्र के डाक कर्मियों ने उन्हें दो पंक्ति में बांट दिया और चैनल गेट के अंदर से सभी को परिवर्तन के लिए फार्म उपलब्ध करा दिया। डाक केन्द्र के खुलने पर फार्म भरकर पहुंचे लोगों ने बारी बारी अपने फार्म जमा किये। इस दौरान बिना पंक्ति के आये लोगों को पंक्तिबद्ध भी किया।

चौक की तरह ही कृष्णा नगर क्षेत्र में डाक घर पर पूर्वाह्न 11 बजे तक लम्बी पंक्ति लग गयी थी। सभी लोगों को अपने आधार कार्ड पर नाम या नम्बर या दोनों ही परिवर्तन कराना था। इस दौरान डाक कर्मी ने अपने उंगलियों को तेजी से चलाते हुए आधार के परिवर्तन कार्य को समर्पित होकर किया।

पाेस्ट मास्टर संदीप मिश्रा ने कहा कि वर्तमान में आधार कार्ड में परिवर्तन कार्य के लिए लोगों का सभी डाक घरों पर सुबह ही पहुंचना होता है। आधार कार्ड में फोटो, नाम, नम्बर, पता को बदलने के लिए उसकी जानकारी देनी होती है और इसके बाद लोगों के बताये परिवर्तन को कराने की प्रक्रिया करायी जाती है।

उन्होंने कहा कि सेवा धर्म की तरह इस कार्य को हम सभी डाक विभाग के कर्मचारी करते हैं। इस कार्य में डाक विभाग का एक कर्मचारी सुबह से ही लग जाता है। शहर के भीतर डाक घरों में आजकल आधार कार्ड को लेकर भीड़ देखी जा रही है। पहले इस कार्य के लिए बैंकों में भी काउंटर लगे थे, जो अब नहीं हैं। यह भी कारण है कि डाक घरों पर लोगों को बड़ी संख्या में पहुंचना हो रहा है।

आधार कार्ड पर अपना पता बदलने के लिए हजरतगंज के जीपीओ स्थित डाक घर पर पहुंचे मनीष ने कहा कि डाक घर में आधार कार्ड को लेकर खुले काउंटर पर उन्होंने पता परिवर्तन का आवेदन किया है। उनके आफिस के बगल में ही डाक घर होने के कारण उन्हें दौड़ भाग नहीं करनी पड़ी है। कुछ मिनटों के बाद ही उनका नम्बर आ गया और उन्होंने अपना आवेदन कर दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

   

सम्बंधित खबर