यमुनानगर: नशाें के विरूद्ध खालसा कालेज में हुई नारा लेखन प्रतियोगिता

यमुनानगर, 15 अक्टूबर (हि.स.)। गुरु नानक खालसा कॉलेज, यमुनानगर के समाज कार्य विभाग ने नशा मुक्ति पर केंद्रित पोस्टर मेकिंग एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य छात्रों और समुदाय के बीच मादक द्रव्यों के सेवन के गंभीर मुद्दे के बारे में जागरूकता पैदा करना था ।

मंगलवार को जानकारी देते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ. हरिंदर सिंह कंग ने इस बात पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता न केवल रचनात्मकता को बढ़ावा देती है बल्कि छात्रों को महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों से भी जोड़ती है। सामाजिक कार्य के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. हेमंत मिश्रा ने इस बात पर प्रकाश डाला कि इस तरह के आयोजन छात्रों को दवाओं के हानिकारक प्रभावों और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व के प्रति संवेदनशील बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

प्रतियोगिता का निर्णायक डॉ. अमरजीत सिंह, डॉ. ज्ञान भूषण, डॉ. अनुराग, डॉ. बलजीत, डॉ. राजिंदर सिंह वोहरा और डॉ. जगत ने किया। प्रतियोगिता के विजेताओं में बीएड द्वितीय वर्ष की निविया ने प्रथम पुरस्कार, एमएससी की नवप्रीत कौर ने द्वितीय पुरस्कार, बीएससी के चेतन्य कौशिक ने तृतीय पुरस्कार और बीएड की कीर्ति बंसल ने सांत्वना पुरस्कार जीता। प्रो अनिका और प्रो. शिल्पी बख्शी ने कार्यक्रम के सफल समापन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग

   

सम्बंधित खबर