हिसार : डा. वंदना गुप्ता ने संभाला प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी विभागाध्यक्ष का पदभार

हिसार, 17 मार्च (हि.स.)। डा. वंदना गुप्ता को गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी विभाग की चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है। डा. वंदना गुप्ता ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया। उन्होंने अपनी नियुक्ति के लिए कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, उसका वे निष्ठा व लगन से निवर्हन करेंगी। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने डा. वंदना गुप्ता को शुभकामनाएं दीं तथा कहा कि प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी विभाग विश्वविद्यालय के अग्रणी विभागों में से एक है। इस विभाग में शिक्षा, शोध और रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि डा. वंदना के नेतृत्व में विभाग और अधिक तेजी से आगे बढ़ेगा। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. विजय कुमार और इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संकाय के डीन प्रो. संदीप आर्य ने भी डा. वंदना को शुभकामनाएं दिन।डा. वंदना इस क्षेत्र में एक अनुभवी शिक्षाविद और शोधकर्ता हैं। उन्होंने प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी के विभिन्न पहलुओं पर कई महत्वपूर्ण शोध किए हैं और नवीनतम तकनीकों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। डा. वंदना गुप्ता पूरे उत्तर भारत में प्रिंटिंग में पीएचडी करने वाली पहली महिला शिक्षिका हैं। उनके शोध कार्यों और शिक्षण विधियों को व्यापक सराहना मिली है। पदभार ग्रहण करने के अवसर पर विभाग में एक स्वागत समारोह आयोजित किया गया, जिसमें शिक्षकों, शोधार्थियों व विद्यार्थियों ने डा. वंदना का स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी एक तेजी से विकसित होता क्षेत्र है। उनकी प्राथमिकता विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीकों और नवीनतम शोधों से जोड़ने की रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर