
हुगली, 16 मार्च (हि. स.)। हुगली जिले के तारकेश्वर के पांचगछिया इलाके में शनिवार रात में आलू व्यापारी राखाल चंद्र घोष (60) की पीट-पीटकर हुई हत्या की घटना के बाद से इलाके में तनाव है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राखाल अपने बेटे तन्मय घोष के साथ किसानों से आलू खरीदकर वैन से लौट रहे थे। तभी पार्किंग को लेकर कुछ युवकों से उनकी बहस हुई, जो जल्द ही हिंसक झड़प में बदल गई। युवकों ने लोहे की रॉड से राखाल के सिर पर हमला किया, जिससे उनकी मौके पर हालत गंभीर हो गई। उन्हें उदयनारायणपुर स्टेट जनरल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके बेटे तन्मय को भी पीटा गया, हालांकि वह बच गए।
इस घटना के बाद रविवार को स्थानीय निवासियों में गुस्सा भड़क उठा। लोगों ने आरोपितों की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की। रविवार को ग्रामीणों ने पुलिस को आवेदन सौंपकर मृतक के बेटे के लिए नौकरी या जमीन की व्यवस्था करने की गुहार भी लगाई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हुगली ग्रामीण पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृष्णु रॉय सहित कई थानों के अधिकारी और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पांच युवकों ने इस हमले को अंजाम दिया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृष्णु रॉय ने कहा कि आलू रखने को लेकर झगड़ा हुआ था। हमें सभी आरोपितों के नाम पता चल गए हैं और हम जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लेंगे। मृतक के परिवार की आर्थिक सहायता की मांग पर भी गंभीरता से विचार किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय