
सोनीपत, 26 अप्रैल (हि.स.) भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने सोनीपत में
कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए साफ शब्दों में कहा कि भाजपा की राजनीति सत्ता सुख
नहीं, जनसेवा का माध्यम है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को जनता से जुड़े रहने और सरकार
की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का आह्वान किया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने शनिवार को सोनीपत
स्थित भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं और आमजन से मुलाकात के दौरान कहा कि भाजपा के
लिए सत्ता सेवा का माध्यम है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार में जनता सर्वोपरि है और
सरकार का हर निर्णय जनहित में लिया जा रहा है। पंडित बड़ौली ने कहा कि भाजपा सत्ता का
नहीं, सेवा का पर्याय है। जो वादे किए जाते हैं, उन्हें निभाया भी जाता है। उन्होंने
भरोसा दिलाया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए
वादों को अगले पांच वर्षों में पूर्ण निष्ठा से पूरा किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि
2014 से पहले नौकरियों में पर्ची और खर्ची का बोलबाला था, लेकिन भाजपा सरकार ने पारदर्शिता
लाकर योग्य युवाओं को बिना किसी सिफारिश के रोजगार उपलब्ध कराया है। मुख्यमंत्री सैनी
रोजाना जनहित में फैसले लेकर प्रदेश के विकास को नई दिशा दे रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष
ने कार्यकर्ताओं से केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को हर व्यक्ति तक
पहुंचाने का आह्वान किया और कहा कि किसानों, युवाओं, महिलाओं और गरीबों के लिए चलाई
जा रही योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक अवश्य पहुंचना चाहिए।
कल्पना
रावत को यूपीएससी में सफलता पर बधाई
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने सोनीपत के गांव
जाजल की कल्पना रावत को यूपीएससी परीक्षा में 75वीं रैंक प्राप्त करने पर बधाई दी।
उन्होंने कल्पना के घर जाकर परिवार को शुभकामनाएं दीं। बड़ौली ने कहा कि कल्पना की सफलता
हरियाणा और सोनीपत का नाम रोशन करने वाली और युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना