दक्षिण गुजरात में मेजर फॉल्ट से सात जिलों के 23 शहर में बिजली आपूर्ति बाधित
- Admin Admin
- Mar 12, 2025

32.37 लाख बिजली उपभोक्ता प्रभावित, टोरेंट पावर के 50 फीसदी क्षेत्र में बिजली आई
सूरत, 12 मार्च (हि.स.)। मेजर फॉल्ट के कारण बुधवार को अपरान्ह 3.45 बजे के आसपास सूरत समेत दक्षिण गुजरात के अधिकांश क्षेत्रों में बिजली चली गई। भीषण गर्मी के बीच बिजली आपूर्ति ठप होने से जहां कारखानों में काम बंद हो गया, वहीं सूरत में लोग टोरेंट पावर के ऑफिस में पहुंच गए। लोगों ने यहां जमकर हंगामा किया। हालांकि बाद में टोरेंट पावर के आधे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बहाल हो गई है।
दक्षिण गुजरात बिजली कंपनी लिमिटेड (डीजीवीसीएल) के एमडी योगेश चौधरी ने बताया कि 400 केवी हाई वोल्टेड सोर्स लाइन ट्रिप हो गई है। स्टेट लोड डिस्पेंस सेंटर (जांबुआ) में रिस्टोर करने के लिए काम हो रहा है। पूरे दक्षिण गुजरात में समस्या पैदा हुई है। विशेष रूप से तापी, भरुच, राजपीपला, सूरत, नवसारी डाउन फेज में हैं। एक घंटे में समस्या दूर होने की उम्मीद है। जानकारी के अनुसार दक्षिण गुजरात के लिए मुख्य बिजली आपूर्ति केन्द्र का स्रोत उकाई थर्मल पावर स्टेशन से चार यूनिट ट्रिप होने से समग्र दक्षिण गुजरात में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। करीब 500 मेबावाट बिजली उत्पादन ठप होने से यह हालात बने हैं। इससे सात जिलों की 45 तहसील, 23 शहर और 3461 गांव में बिजली बंद हो गईं। बिजली उत्पादन प्रभावित होने से 32 लाख 37 हजार से अधिक ग्राहक प्रभावित हुए हैं।
गेटको और एलएमयू से प्राप्त जानकारी के अनुसार उकाई थर्मल पावरा स्टेशन की चार यूनिट ट्रिप बिजली फॉल्ट होने से सर्किट के नुकसान होने से 500 मेगावाट बिजली उत्पादन प्रभावित हुआ है। डीजीवीसीएल के अंतर्गत आने वाले विभिन्न सब स्टेशनों पर शून्य बिजली आपूर्ति हो गई। यह सिस्टम प्रोटेक्शन स्कीम ऑपरेट होने के कारण है। उकाई टीपीएस में हुए ट्रिपिंग के कारण बिजली लोड में अचानक वृद्धि हो गई। इसके कारण सिस्टम ब्लैक आउट से बचने के लिए एसपीएस ऑपरेट किया गया। एसपीएस ऑपरेट होने से बिजली आपूर्ति शून्य हो गया। हालांकि यह नियंत्रित स्टेप है और सिस्टम की स्थिरता के लिए यह जरूरी होता है। एसएलडीसी की ओर से सिस्टम शीघ्र ही पुन:स्थापित होने के लिए इंजीनियर जुटे हैं। जैसे-जैसे लोड स्थापित होगा, इससे सिस्टम सामान्य स्थिति में आएगा।
सूरत टोरेंट पावर के एजीएम यूएस कानाणी के अनुसार सूरत टोरेंट पावर का पूरी तरह से पावर बंद हो गया था। अब हम फेज के तहत शुरू कर रहे हैं। इसमें सबसे पहले आवश्यक सेवाओं के लिए बिजली आपूर्ति शुरू किया जाएगा। इसके बाद चरणबद्ध तरीके से बिजली आपूर्ति शुरू की जाएगी। 220 के वी ग्रीड में समस्या पैदा हुई थी।
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय