रांची के विभिन्न इलाकों में 27 को बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति

रांची, 26 नवंबर (हि.स.)। विद्युत शक्ति उपकेंद्र -रांची सदर में गुरुवार को मीटरिंग यूनिट लगाने से संबंधित कार्य किया जाएगा। इसके कारण विद्युत शक्ति उपकेंद्र रांची से निकलने वाले 11 केवी काली मंदिर फीडर, 33 केवी सदर हॉस्पिटल और 11 केवी चडरी फीडर की विद्युत आपूर्ति सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक बाधित रहेगी।

मीटरिंग यूनिट लगाने से संबंधित कार्य होने की वजह से राजधानी के सर्जना चौक, डेली मार्केट, राधेश्याम गली, लालजी हिरजी रोड, ओसीसी लेन, टैक्सी स्टैंड, थड़पखना, एचबी रोड, चडरी तालाब सहित अन्य, मुहल्ले की विद्युत आपूर्ति सेवा बाधित रहेगी। बिजली विभाग ने इस क्षेत्र के उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे बिजली से संबंधित आवश्यक कार्य को समय से पूर्व कर लें।

यह जानकारी बिजली विभाग ने बुधवार को दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

   

सम्बंधित खबर