
खूंटी, 14 अप्रैल (हि.स.)। सांसद कालीचरण मुंडा के आवासीय कार्यालय में सोमवार को खूंटी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रवि मिश्रा की अध्यक्षता में सोमवार को विधि निर्माता भारत के प्रेरणा स्रोत बाबा साहेब भीमराव अंम्बेडकर की जयंती मनाई गई।
मौके पर कांग्रेस के खूंटी जिला प्रभारी और कोलेबिरा के विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी विशेष रूप से मौजूद थे।
मौके पर संगोष्ठी का आयोजन कर बाबा साहेब की जीवनी पर चर्चा की गई। मौके पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि अगर भारतीय संविधान का निर्माण नहीं होता, तो भारत आज अस्त-व्यस्त अवस्था में होता।
यहां मुगलों एवं अंग्रेजों की शासन व्यवस्था चलती रहती। लोग एक दूसरे को उच्च और नीच की दृष्टि से देखते। उन्होंने कहा कि देश गुलामी से भी बदत्तर स्थिति में रहता। विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी ने भी बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश की तरक्की संविधान से ही संभव है।
मौके पर प्रदेश सचिव पीटर मुंडू, पूर्व जिला अध्यक्ष रामकृष्णा चौधरी, जिला उपाध्यक्ष पांडेया मुण्डा, सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव नईमुद्दीन खान, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विलसन तोपनो, जिला प्रवक्ता रविकांत मिश्रा सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा