श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव के पहले दिन निकाली गई प्रभात फेरी

फेरी में शामिल लोग

रामगढ़, 2 जनवरी (हि.स.)। रामगढ़ में श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव के पहले दिन गुरुवार को शहर के मेन रोड स्थित गुरुद्वारा साहिब से प्रभात फेरी शुरू की गई। कड़ाके की ठंड होने के बावजूद साध संगत में कमी नहीं आई। इस दौरान साध संगत दीनानाथ सुनो अरदास राजन के राजा महाराजा के महाराजा जो लड़े दिन के हैत, सुरा सोई गोविंद के गुण गाओ, साधु गोविंदा के गावो आदि सब्दो से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।

निशान साहेब पर पुष्प की माला डाली, निशान साहब की सेवा जसकीरत सिंह सैनी, गुरजोत सिंह सैनी के द्वारा नंगे पैर की गई। प्रभात फेरी गुरुद्वारा साहिब से शुरू होकर लोहार टोला, चट्टी बाजार, झंडा चौक, सुभाष चौक होते हुए गुरुद्वारा साहिब पहुंची।

मौके पर प्रधान परमदीप सिंह कालरा, अमरजीत सिंह सैनी, कुलवंत सिंह मारवाह, तेजेंद्र सिंह सोनी, मशहूर गायक सुरजीत सिंह छाबड़ा, अंगद सिंह चंडोक, इकबाल सिंह, यश छाबड़ा, जिगर छाबड़ा, रसप्रीत सिंह जग्गी, रौनक, कमल जस्सल, पप्पू जस्सल, रणजीत सिंह, हरजीत सिंह, जसमीत कौर सोनी, रोमी छाबड़ा, गुरबक्श कौर, सुमी जौली, सतविंदर कौर, कुदरत छाबड़ा, निक्की लांबा, लवली लांबा, बलविंदर कौर छाबड़ा, बबली सोनी, सोमा जस्सल सहित सिख समाज के कई महिला-पुरुष शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर