प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से हरित ऊर्जा की नई किरण, नागरिक बन रहे ‘ऊर्जा उपभोक्ता’ से ‘ऊर्जा दाता’

अंबिकापुर/एमसीबी, 0 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ की गई प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना आम नागरिकों के जीवन में ऊर्जा क्रांति लेकर आई है। इस योजना के अंतर्गत लोग अपने घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाकर न केवल बिजली बिल को शून्य कर रहे हैं, बल्कि अतिरिक्त ऊर्जा को ग्रिड में जमा कर आय का नया स्रोत भी बना रहे हैं।

शुभम गोयल बने प्रेरणास्रोत

जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के विकासखंड मनेंद्रगढ़ निवासी शुभम गोयल ने इस योजना का लाभ उठाकर पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने सितंबर 2025 में अपने घर की छत पर 3 किलोवॉट क्षमता का सोलर पैनल स्थापित किया। इस पर लगभग 2 लाख रुपए की लागत आई, जिसमें शासन की ओर से 78 हजार रुपए का अनुदान प्राप्त हुआ। पहले हर महीने उनका बिजली बिल 2000 से 3000 रुपए तक आता था और गर्मियों में यह खर्च 5000 रुपए से भी अधिक हो जाता था। लेकिन सोलर पैनल लगने के बाद से उनका बिजली बिल लगभग शून्य हो गया है।

ग्रिड को ऊर्जा देकर बने ‘ऊर्जा दाता’

सोलर पैनल से उत्पन्न अतिरिक्त बिजली अब ग्रिड में जमा हो रही है। इससे श्री गोयल को भविष्य में आय अर्जित करने का अवसर मिलेगा। अपनी खुशी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा- “प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना ने हम जैसे नागरिकों को ‘ऊर्जा उपभोक्ता’ से ‘ऊर्जा दाता’ बनने का अवसर दिया है। यह न सिर्फ आर्थिक रूप से लाभदायक है, बल्कि पर्यावरण की सुरक्षा की दिशा में भी बड़ा कदम है।”

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रति आभार

शुभम गोयल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह योजना देश के ऊर्जा क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव ला रही है। उन्होंने नागरिकों से अपील की- “हर कोई अपने घर की छत को हरित ऊर्जा का केंद्र बनाए और सौर ऊर्जा अपनाकर पर्यावरण संरक्षण में योगदान दे।”

राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त प्रोत्साहन

प्रदेश सरकार ने इस योजना को और आकर्षक बनाने के लिए सोलर पैनल लगाने पर 15 से 30 हजार रुपए तक का अतिरिक्त अनुदान देने की घोषणा की है। साथ ही, उपभोक्ताओं को 7 प्रतिशत ब्याज दर पर बैंक ऋण सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है।

आसान पंजीकरण प्रक्रिया

नागरिक इस योजना का लाभ उठाने के लिए pmsuryaghar.gov.in पोर्टल या पीएम सूर्यघर मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं और पंजीकृत वेंडर का चयन कर सकते हैं। नेट मीटरिंग प्रणाली से जुड़ी यह योजना न केवल घरेलू बिजली उपभोग की समस्या का समाधान करती है, बल्कि नागरिकों को देश के स्वच्छ ऊर्जा मिशन का सहभागी भी बनाती है।

ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर मजबूत कदम

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में शुभम गोयल जैसे नागरिकों की पहल से यह स्पष्ट हो रहा है कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना ऊर्जा आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य की ओर ठोस कदम है। यह पहल नागरिकों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण, नवीकरणीय ऊर्जा और हरित विकास की दिशा में नई आशा की किरण बन रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह

   

सम्बंधित खबर