दीनानाथ गुप्त स्मृति मीडिया बैडमिंटन में प्रशांत मोहन फाइनल में पहुंचे
- Admin Admin
- Jan 12, 2025
—आनन्द चन्दोला खेल महोत्सव:दूसरे दिन शतरंज में चार चक्र के बाद संदीप टाप पर
वाराणसी,11 जनवरी (हि.स.)। आनंद चंदोला खेल महोत्सव के दूसरे चरण में रविवार को 37वीं दीनानाथ गुप्त स्मृति मीडिया बैडमिंटन, विश्वनाथ सिंह दद्दू स्मृति मीडिया टेबल टेनिस, कैरम व शतरंज प्रतियोगिता पराड़कर स्मृति भवन में शुरू हुई।
प्रतियोगिता वाराणसी प्रेस क्लब द्वारा आयोजित हो रही है। शतरंज में चार चक्र के बाद संदीप गुप्ता चार अंक लेकर शीर्ष पर हैं। ओपी राय चौधरी के 3.5 अंक लेकर दूसरे तथा नीलाम्बुज तिवारी और मनोज राय 3-3 अंक लेकर तीसरे स्थान पर हैं। विजय कुमार और दिनेश पाठक रेफरी रहे। कैरम के सेमी प्रफाइलन में संदीप गुप्ता ने आर. संजय को 16-5, 14-7 से तथा पंकज त्रिपाठी ने रोहित चतुर्वेदी को पहला गेम 14-0 से हराया। दूसरे गेम में रोहित चतुर्वेदी ने पंकज त्रिपाठी को 10-0 से पराजित किया। निर्णायक गेम में पंकज त्रिपाठी ने रोहित चतुर्वेदी 12-8 से मात फाइनल में प्रवेश किया। अन्तर्राष्ट्रीय रेफरी रमेश वर्मा की देखरेख में राष्ट्रीय अम्पायर अश्वनी चक्रवाल, अभिषेक विश्वकर्मा, रवि आर्या और शोएब रजा निर्णायक रहे। इसी तरह बैडमिंटन में प्रशांत मोहन ने पंकज त्रिपाठी को 21-19 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। टेबल टेनिस में योगेश कुमार गुप्त, चन्द्रप्रकाश और पंकज त्रिपाठी ने अपने अपने मैच जीत कर अगले चक्र में प्रवेश किया।
इस अवसर पर वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण मिश्र, मंत्री विनय शंकर सिंह, काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष डॉ अत्रि भारद्वाज, महामंत्री अखिलेश मिश्र, पूर्व अध्यक्ष योगेश कुमार गुप्त, सुभाषचन्द्र सिंह, खेल संयोजक कृष्ण बहादुर रावत आदि मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी