जेपीएससी अभ्यर्थियों के लिए हो प्रतिभा सेतु का निर्माण : आजसू
- Admin Admin
- Sep 13, 2025
रांची, 13 सितंबर (हि.स.)। आजसू के महासचिव संजय मेहता ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर प्रतिभा सेतु का निर्माण करने का सुझाव दिया है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से शुरू की गई प्रतिभा सेतु की तर्ज पर जेपीएससी परीक्षाओं के लिए भी इसका गठन हो। उन्होंने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पूर्व में इसे पब्लिक डिस्क्लोजर स्कीम (पीडीएस) के नाम से जाना जाता था।
संजय ने बताया कि यह एक डिजिटल मंच है जो उन अभ्यर्थियों की प्रोफाइल को सार्वजनिक करता है जो यूपीएससी की कठिनतम परीक्षाओं के सभी चरणों में सफल रहे। लेकिन अंतिम मेरिट सूची में स्थान नहीं बना पाए। इस पहल के तहत इच्छुक अभ्यर्थी अपनी सहमति से अपनी जानकारी को सार्वजनिक करने की अनुमति देते हैं।
उन्होंने कहा कि यूपीएससी इस डेटाबेस को केंद्रीय मंत्रालयों, सरकारी निकायों और पंजीकृत निजी कंपनियों को लॉगिन आईडी और पासवर्ड के माध्यम से उपलब्ध कराता है। इसके बाद वे इन प्रतिभाशाली उम्मीदवारों तक पहुंच बनाकर उन्हें अवसर प्रदान करते हैं।
इस योजना का उद्देश्य उन प्रतिभावान उम्मीदवारों को वैकल्पिक अवसर देता है, जिन्होंने अपनी योग्यता सिद्ध की है। लेकिन कुछ नंबरों से अंतिम चयन से चूक गए। यह पहल न केवल अभ्यर्थियों को नई संभावनाएं देता है, बल्कि देश के सरकारी और निजी संस्थानों को प्रशिक्षित और कुशल मानव संसाधन उपलब्ध कराता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak



