प्रयागराज: चोरी करने वाले गिरोह के चार युवक गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

चोरी करने वाले गिरोह के पकड़े गए सदस्यों का छाया चित्र

प्रयागराज,09 मई (हि.स.)। माण्डा थाने की पुलिस टीम ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए शुक्रवार को दशमी हवा मैदान, मस्तान शाह बाबा लालगंज रोड के पास से चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने गिरोह के कब्जे से चोरी किए गए माल 41 पीली धातु के आभूषण, 53 सफेद धातु के जेवरात और 11500 रुपये नकद और वारदात में प्रयुक्त दो मोटर साइकिल बरामद किया। यह जानकारी पुलिस उपायुक्त् यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने दी।

उन्होंने बताया कि चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों में माण्डा थाना क्षेत्र के तिसेनतुलापुर गांव निवासी नीरज मिश्रा पुत्र स्वर्गीय जीत नारायण, इसी का पड़ोसी बबलेश मिश्रा पुत्र स्वर्गीय बेचन मिश्रा, इसी गांव का पंचमलाल उर्फ विजय पुत्र रामकरण उर्फ भोला, इसी थाना क्षेत्र के सरायकला अछोला गांव निवासी जय उर्फ अजय उर्फ विजय उर्फ छोटू पुत्र श्रीनाथ है।

पुलिस टीम ने पकड़े गए युवकों के कब्जे से चोरी किये गये माल 5 चूड़ी, 1 पैंडिल, 11 कान के झुमके, 2 हार, 1 नथ, 16 अंगूठी, 2 चेन, 2 लॉकेट, 1 सलाई (सभी पीली धातु के) तथा 1 नारियल कवर, 2 पान, 6 सुपारी, 19 बिछिया, 2 करधन, 12 पायल, 5 सिक्के, 1 सरौता,1 कमर पेटी, 1 चम्मच, 3 बच्चों के पायल (सभी सफेद धातु के), 11500 रुपये नकद व चोरी की घटना में प्रयुक्त 2 मोटरसाइकिल बरामद किया है।

उल्लेखनीय है कि 26 अप्रैल को वादी सत्यम द्विवेदी पुत्र कृष्णदेव द्विवेदी निवासी ग्राम तिसेन तुलापुर थाना माण्डा प्रयागराज ने अपने चचेरे भाई सतीश चन्द्र द्विवेदी के घर में ताला तोड़कर हुई लाखों की चोरी का मुकदमा अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर दर्ज कराया था। खुलासे के लिए गठित की गई पुलिस टीम ने खुलासा करते हुए शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर उक्त चारों युवकों को गिरफ्तार किया और विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

   

सम्बंधित खबर