नाग वासुकी मेला क्षेत्र में गंगा पूजन के साथ होगा सेवा कुंभ का शुभारम्भ
- Admin Admin
- Nov 13, 2024
लखनऊ, 13 नवंबर (हि.स.)। प्रयागराज में जब संगम की रेती पर सभी अखाड़ों व सभी मत पंथ व सम्प्रदाय को मानने वाले साधु—संत,महंत व सिद्ध व आचार्य महामण्डलेश्वरों का जमावड़ा होगा उसी समय वहीं पर सेवा कुंभ का भी आयोजन होगा। हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा फाउण्डेशन की ओर से आयोजित हो रहे सेवा कुंभ का भूमिपूजन नाग वासुकी मेला क्षेत्र में 08 दिसम्बर को संपन्न किया जाएगा। इस अवसर पर हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा कुंभ के अखिल भारतीय संयोजक गुणवंत सिंह कोठारी और पूज्य संत महंत उपस्थित रहेंगे।
हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा फाउण्डेशन के क्षेत्र संयोजक अमरनाथ ने बताया कि आध्यात्मिक सेवा कुंभ का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद जयंती के दिन 12 जनवरी दिन रविवार को गंगा पूजन के साथ शुरू किया जाएगा। 12 जनवरी से शुरू होकर के आध्यात्मिक सेवा कुंभ का समापन 16 फरवरी,2025 दिन रविवार को कन्या वंदन के साथ संपन्न होगा। सेवा कुंभ की तैयारी के संबंध में प्रयागराज के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हो चुकी है।
अमरनाथ ने बताया कि पूरे क्षेत्र से सेवा करने वाले संगठनों से संपर्क किया जा रहा है क्षेत्र में आध्यात्मिक भाव जागरण करने के लिए 15 दिसंबर से 1 जनवरी के मध्य क्षेत्र के सभी मंदिरों में वेद पूजन का कार्यक्रम भी किया जाएगा।
अमरनाथ ने बताया कि सेवा कुंभ में मातृ पितृ वंदन/ प्रकृति वंदन, परमवीर चक्र विजेताओं का सम्मान, पूज्य संतों का सम्मान, नारी शक्ति वंदन, आचार्य वंदन आदि कार्यक्रम भी किए जाएंगे।
आयोजन समिति के सह सचिव नागेंद्र जायसवाल ने बताया कि संपूर्ण देश से विभिन्न आध्यात्मिक आश्रमों/ मंदिरों एवं सामाजिक संगठनों के द्वारा समाज में किया जा रहे सेवा कार्यों की प्रदर्शनी मेले का खास आकर्षण होगी। इसके लिए देशभर के 400 से ज्यादा सेवा कार्य करने वाले संगठनों की सूची बनाकर के संपर्क किया जा रहा है।
हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा कुंभ संचालन टोली के प्रमुख गंगा दत्त जोशी ने बताया कि प्रयाग महानगर के सभी वार्डों में समाज जागरूकता के लिए श्रीरामचरितमानस एवं श्रीमद् भगवत गीता के स्वाध्याय का आग्रह भी किया जा रहा है। महानगर के सभी वार्डों में हिंदू जीवन मूल्यों के स्थापना में नागरिकों के कर्तव्य विषय पर लघु गोष्ठियों का भी आयोजन किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन