हिसार : साइबर ठगों ने बैंक अकाउंट वैरिफिकेशन का झांसा देकर लगाई 94 हजार की चपत 

स्वास्थ्य विभाग की एसएनओ ने दर्ज करवाई शिकायत

हिसार, 16 नवंबर (हि.स.)। साइबर ठगों ने बैंक अकाउंट की वैरिफिकेशन के नाम पर स्वास्थ्य विभाग की एसएनओ के साथ 93 हजार 997 रुपए का फ्राड किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। साइबर थाना पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत व रुपनगर कालोनी निवासी अंजू की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में अंजू ने शनिवार को बताया कि वह हांसी की रुपनगर कालोनी की रहने वाली हैं और स्वास्थ्य विभाग में एसएनओ पद पर तैनात है। अंजू के अनुसार शुक्रवार को उसके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आई और काॅल करने ने मुझ से मेरा नाम व व्हाट्सएप नंबर पूछा जो मैंने उन्हें बता दिया। व्हाट्सएप नंबर बताते ही मेरे पास व्हाट्सएप काॅल आई और उन्होने मुझसे कहा कि आपने क्रेडिट कार्ड बनवाया था जिसके रुपए आपने पे नहीं किए हैं। आप अपना आधार कार्ड व अपने बैंक अकाउंट की वैरिफिकेशन करवाओ अन्यथा आपका बैंक अकाउंट बंद हो जाएगा। उन्होंने कहा कि आपको आधार कार्ड व बैंक अकाउंट की वैरिफिकेशन के लिए आप हमारे खाते में कुछ रुपए डाल दें और अकाउंट वैरिफिकेशन के बाद हम यह रुपए आपके खाते में ट्रांसफर कर देंगे। उसके बाद उन्होंने मेरे व्हाट्सअप पर एक यूपीआई आईडी भेज दी जिसमें मैंने उनके कहे अनुसार अपने एसबीआई बैंक खाते से 49 हजार 997 रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उन्होंने कहा कि आप अपने दूसरे बैंक अकाउंट की वैरिफिकेशन के लिए रुपए और डालो तो मैंने उनके द्वारा भेजी गई दूसरी यूपीआई आईडी पर 40 हजार तथा 4000 रुपए ट्रांसफर कर दिए।

उसके जब मैने उनसे रुपए वापिस करने के लिए कहा तो उन्होने कहा कि अकाउंट वैरिफिकेशन होने के बाद आपके रुपए वापिस आ जाएंगे। उसके बाद मुझे शक हुआ कि मेरे साथ 93 हजार 997 रुपए का साइबर फ्राड हो गया है। इसके बाद मैंने तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर एक आनलाइन शिकायत दर्ज कराई और साइबर थाना पहुंचकर शिकायत दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर