बलरामपुर : प्रयास विद्यालय कक्षा नवीं में प्राक्चयन परीक्षा 20 अप्रैल को
- Admin Admin
- Apr 17, 2025

बलरामपुर, 17 अप्रैल (हि.स.)। प्रयास बालक कन्या आवासीय विद्यालय में कक्षा नवीं के प्राक्चयन की परीक्षा 20 अप्रैल को सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित की जाएगी। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग अधिकारी ने आज गुरुवार को जानकारी दी है कि प्रयास बालक, कन्या आवासीय विद्यालयों के सत्र 2025-26 में कक्षा नवीं में प्राक्चयन परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र विभाग के वेबसाइट एकलव्य डॉट सीजी डॉट एनआईसी डॉट इन पर अपलोड कर दिया गया है। परीक्षार्थी परीक्षा तिथि तक अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय