प्रधान सचिव के मौजूदगी में 25 किसानों के बीच कृषि यंत्रों का किया गया वितरण
- Admin Admin
- Mar 05, 2025

बेतिया, 05 मार्च (हि.स.)। गन्ना उद्योग विभाग के प्रधान सचिव बी कार्तिकेय धनजी, संयुक्त ईखायुक्त जे पी एन सिंह और सहायक ईखायुक्त रेमन्त झा ने संयुक्त रूप से बुधवार को शुगर इंडस्ट्रीज मझौलिया में 25 किसानों के बीच अनुदानित कृषि यंत्रो का वितरण किया। किसानों से रु ब रु हुए और उनकी समस्याओं का हाल जाना।
किसान कारी प्रसाद ने मोटर चालित बोरिंग,डिस्क हेरो रोटर वेटर आदि यंत्रो को इस योजना में शामिल करने की मांग की।इसपर उन्होंने ईखायुक्त और सहायक ईखायुक्त को दिशा निर्देश जारी किया।गन्ना मूल्य भुगतान के बारे में पूछे जाने पर किसानों ने कहा कि इस बार तीसरे दिन उनके खाते में भुगतान चला जा रहा है।उन्होंने किसानों को कृषि यंन्त्रो के उठाव में तेजी लाने की बात कही और उनके प्रशिक्षण पर जोर दिया।मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजना के अंतर्गत प्राप्त कृषि यंन्त्रो को पाकर किसान बड़ी खुश हुए। इसके पूर्व उन्होंने चीनी मिल के सभागार में क्षेत्रीय किसानों के साथ बैठक कर गन्ना विकास योजना के तहत कृषि यांत्रिकरण वितरण की समीक्षा की। किसानों को कहा कि सूबे की सरकार 50 प्रतिशत अनुदान पर कृषि यंत्र किसानों को दे रही है।
उन्होंने किसानों को समुचित लाभ लेने की बात कही।समारोह की अध्यक्षता सुगर इंडस्ट्रीज के यूनिट हेड डॉ. जे पी त्रिपाठी ने की।उन्होंने कहा कि कृषि यंत्र में रेजर,पावर वीडर,रैटून मैनेजमेंट डिवाइडर,सुगर केन कटर प्लांटर,इंजन ऑपरेट पावर आदि यंत्र उपलब्ध है।किसान गन्ना विकास विभाग से संपर्क कर यंत्र ले सकते है।
उन्होंने कहा कि टॉप बोर्रर से बचाव के लिये कोराजन उपलब्ध है।साथ ही मूंग के बीज का वितरण किया जा रहा है।इस मौके पर नोनेया के किसान आनंद तिवारी, मो.जैनुद्दीन,रतनमाला के सुरेंद्र तिवारी, राजेश पांडेय,पकड़िया के सिद्धार्थ कुमार,मोहछि सुगर के कारी प्रसाद, महोदीपुर के मनोज कुमार सिंह,गनौली के राधेश्याम साह,अमवा मझार के धनञ्जय कुमार समेत सैकड़ो किसान शामिल रहे।चीनी मिल के यूनिट हेड जे पी त्रिपाठी ,एजीएम एचआर रमाकान्त मिश्रा ,सीसीएम अखिलेश कुमार सिंह, संजय कुमार मिश्र,राजेश कुमार प्रभात तिवारी , आदि ने बुके भेंट कर आगत अतिथियों को सम्मानित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक