कूचबिहार में गर्भवती पर हमला, शुभेंदु अधिकारी ने की मदद

एफआईआर से हाई कोर्ट तक लड़ाई जारी : शुभेंदु

कूचबिहार, 08 अगस्त (हि.स.)। जिले के दिनहाटा विधानसभा के साहेबगंज थाना अंतर्गत शालमारा गांव में राजनीतिक हिंसा का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि भाजपा समर्थक होने की वजह से तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार रात स्थानीय निवासी जितेंद्र नाथ बर्मन के घर पर हमला किया। इस दौरान उनकी आठ माह की गर्भवती बेटी पूरबी बर्मन को पेट में लात मारी गई, जिससे उन्हें गंभीर चोट आई जिसके कारण रक्तस्राव शुरू हो गया और वह दर्द से तड़पने लगीं।

घटना की जानकारी मिलते ही विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने मामले में हस्तक्षेप किया। उन्होंने सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था पर भरोसा न करते हुए तुरंत बेहतर इलाज के लिए पूरबी बर्मन को सिलीगुड़ी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराने की व्यवस्था की। साथ ही, पीड़ित परिवार को एफआईआर दर्ज कराने में कानूनी सहायता उपलब्ध कराई और राष्ट्रीय महिला आयोग व राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग में भी शिकायत दर्ज करवाई। वर्तमान में जलपाईगुड़ी स्थित हाईकोर्ट के सर्किट बेंच में इस मामले को लेकर याचिका दायर करने की तैयारी चल रही है।

इस बीच, राहत की खबर यह है कि 20 अगस्त को प्रसव की निर्धारित तारीख से पहले शुक्रवार को पूरबी बर्मन ने एक स्वस्थ कन्या शिशु को जन्म दिया है। फिलहाल मां और बच्ची दोनों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

शुभेंदु अधिकारी ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि यह जघन्य अपराध है और जब तक दोषियों को सख्त सजा नहीं मिलती, वे कानून सम्मत सभी आवश्यक कदम उठाते रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिता राय

   

सम्बंधित खबर