बेतिया, 04 जनवरी (हि.स.)। बेतिया जिला पुलिस ने एक गर्भवती महिला की गले मे फंदा से लटका लाश को बरामद की है। पुलिस ने शनिवार को बताया नौतन स्थित कठैया विशुनपूरा मे शुक्रवार देर रात्री रामप्रवेश महतो कि पत्नि बबीता देवी की हत्या कर दी गई है।
सूचना की आलोक मे पुलिस ने पहुंच घटनास्थल से गले मे फंदा से लटके बबीता की शव को बरामद की।एफएसएल टीम के पहुंचने के बाद जांचोपरांत शव को पोस्टमार्टम हेतू बेतिया भेजा गया।पोस्टमार्टम रिपोर्ट व एफएसएल टीम की जांचोपरांत ही हत्या या आत्महत्या की पता लगेगी।मृतका के घर मे केवल उसके बूढी सांस व बूढे ससुर भागीरथ महतो थे। जबकि उसका पति चार माह पहले गुजरात कमाने गया हुआ है।
ससुर भागीरथ महतो को हिरासत मे लेकर पूछताछ की जा रही है।इस संदर्भ मे किसी के द्वारा कोई आवेदन प्राप्त नही हुआ है।बेतिया पावर हाउस चौक स्थित स्व ब्रहमदेव महतो की बेटी बबीता कि शादी कठैया विशुनपूरा के रामप्रवेश महतो के साथ हुई थी।शादी के दो माह बाद रामप्रवेश महतो गुजरात कमाने चला गया था।
हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक