जौहर श्रद्धांजलि समारोह 25 को, सीएम होंगे अतिथि, शोभायात्रा में तलवार रास होगा मुख्य आकर्षण
- Admin Admin
- Mar 16, 2025

चित्तौड़गढ़, 16 मार्च (हि.स.)। दुर्ग पर शहीद हुवे वीरों और जौहर करने वाली वीरांगनाओं को श्रद्धांजलि देने के लिए जौहर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन 25 मार्च को होगा। तीन दिवसीय आयोजन को लेकर जौहर स्मृति संस्थान की और से तैयारियां की जा रही है। तीन दिवसीय आयोजन में परम्परागत खेलकूद प्रतियोगिताएं, पहली बार होने जा रहा तलवार रास आकर्षण के केंद्र होंगे। मुख्य दिवस पर शोभायात्रा के बाद दुर्ग स्थित फतेहप्रकाश महल प्रांगण में समारोह होगा। इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्रसिंह आदि मुख्य अतिथि होंगे।
जानकारी के अनुसार जौहर स्मृति संस्थान की और से हर वर्ष चैत्र कृष्ण एकादशी को जौहर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन होता है। इस बार भी 23 से 25 मार्च तक होगा। आयोजन को लेकर तैयारियां की जा रही है। संस्थान के अध्यक्ष राव नरेंद्रसिंह ने बताया कि संस्थान की और वृहद स्तर पर तैयारियां की जा रही है। पदाधिकारी की और से अतिथियों को निमंत्रण दिया जा रहा है। साथ ही डाक से भी निमंत्रण भेजे जा रहे है। विदेश से भी अतिथि इस आयोजन में भाग लेंगे। आयोजन को लेकर संस्थान के उपाध्यक्ष शक्तिसिंह, संयुक्त मंत्री गजराजसिंह, कोषाध्यक्ष गोवर्धन सिंह भाटी सहित बड़ी संख्या में संस्थान के पदाधिकारी, सदस्य व युवा तैयारियों में जुटे हुवे हैं।
यह होंगे तीन दिवसीय आयोजन
संस्थान के महामंत्री तेजपाल सिंह खोर ने बताया कि इस वर्ष तीन दिवसीय आयोजन 23 मार्च से शुरू होंगे। इसमें पहले दिन इंदिरा गांधी स्टेडियम में महाराणा सांगा स्मृति पारंपरिक ग्रामीण एवं जनजाति खेलकूद प्रतियोगिता होगी। इसमें एथलेटिक्स में विभिन्न दौड़, गोला फेंक, भाला एवं तश्तरी फेंक का आयोजन होगा। साथ ही रात्रि में 8 बजे से कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। वहीं 24 मार्च को सुबह 9 बजे से स्नैप शूटिंग, रस्साकसी व परम्परागत खेल, शाम 4 बजे से घुड़साल, घुड़सवारी के खेल, साफा बांधों, रुमाल झपटा, मेहंदी प्रतियोगिता एवं समापन समारोह होगा। वहीं रात में जौहर भवन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। वहीं इस बार केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले पश्चिमी सांस्कृतिक केंद्र के सहयोग से बालिकाओं का तलवार रास होगा। गरबा रास व मलखंभ का प्रदर्शन भी होने जा रहा है। उदयपुर जिले के मेनार से गरबा रास के लिए टीम आएगी।
दुर्ग पर होगी यज्ञ की पूर्णाहुति
महामंत्री तेजपालसिंह खोर ने बताया कि तीन दिवसीय आयोजन में मुख्य दिवसीय 25 मार्च को रहेगा। इसमें सुबह 8 बजे श्री भूपाल छात्रावास से जौहर प्रतिमा की शोभायात्रा निकलेगी जो, विभिन्न मार्गों से होते हुवे दुर्गराज चित्तौड़ पहुंचेगी। सुबह 11 बजे बलिदानी वीरों के स्मारकों का पूजन होगा और 11.30 बजे यज्ञ की पूर्णाहुति होगी। वहीं 12.15 बजे से मुख्य श्रद्धांजलि समारोह होगा।
यह अतिथि रहेंगे मौजूद
मुख्य समारोह को लेकर श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद व राष्ट्रीय अध्यक्ष दिल्ली संत मंडल महंत नारायण गिरी संत के रूप में मौजूद रहेंगे। संस्थान की प्रधान संरक्षक राजमाता निरुपमा कुमारी मेवाड़ का सानिध्य मिलेगा। समारोह की अध्यक्षता महाराणा मेवाड़ विश्वराज सिंह होंगे। मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्रसिंह, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी व सहकारिता मंत्री गौतम दक होंगे। इनके अलावा चित्तौड़गढ़ जिले के सांसद व विधायक सहित अन्य अतिथियों को निमंत्रण दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अखिल