सोनीपत : नगर निगम मेयर उप-चुनाव की मतगणना की तैयारियां पूरी

सोनीपत, 11 मार्च (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त

डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि 12 मार्च को नगर निगम सोनीपत मेयर उप-चुनाव व खरखौदा नगर

पालिका चुनाव की मतगणना के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बीट्स

मोहाना में नगर निगम उप-चुनाव की मतगणना और खरखौदा नगर पालिका चुनाव के लिए राजकीय

कन्या कॉलेज खरखौदा में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, जहां सुरक्षा, काउंटिंग स्टाफ की

ड्यूटी, उनकी ट्रेनिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई हैं।

उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने मंगलवार

को बीट्स कॉलेज में स्थापित मतगणना केंद्र का निरीक्षण

किया और ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे मतगणना को सुचारू और निष्पक्ष

रूप से सम्पन्न करें। मतगणना के समय राजनीतिक पार्टियों के एजेंट्स व उनके प्रतिनिधियों

द्वारा पूछे गए सवालों को ध्यानपूर्वक सुने और उनकी शंकाओं का समाधान करें। उन्होंने

कहा कि कार्य को जल्दी और सटीकता से करें, लेकिन निर्धारित मापदंडों का पालन करना अनिवार्य

है। मतगणना केंद्रों पर अस्थायी निर्माण कर उम्मीदवारों और उनके एजेंट्स के बैठने की

उचित व्यवस्था की गई है। सभी मतगणना केंद्र 360 डिग्री सीसीटीवी कैमरों की निगरानी

में रहेंगे। बिजली, पानी, काउंटिंग टेबल, वीवीपैट टेबल और आब्जर्वर के बैठने की व्यवस्था

भी अच्छे से की गई है। मतगणना की गिनती को कंप्यूटर पर एंट्री करने वाले स्टाफ की ट्रेनिंग

पूरी हो चुकी है। काउंटिंग स्टाफ को समय पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं ताकि सुबह

8 बजे से ईवीएम मशीनों के साथ मतगणना का कार्य बिना किसी बाधा के शुरू किया जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर