जम्मू में 10वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारियाँ जोरों पर, छात्र कर रहे अंतिम रिवीजन
- Neha Gupta
- Feb 08, 2025


जम्मू, 8 फ़रवरी । जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (जेकेबोस) की 10वीं बोर्ड परीक्षाएँ 15 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं और अब केवल एक सप्ताह का समय शेष है। परीक्षा को लेकर छात्रों में उत्साह और घबराहट दोनों देखने को मिल रही है। कुछ छात्र अपने कमजोर विषयों पर विशेष ध्यान दे रहे हैं, तो कुछ समय प्रबंधन और पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों का अभ्यास कर रहे हैं। कोचिंग सेंटरों और स्कूलों में रिवीजन क्लासेस चल रही हैं, जहाँ शिक्षक छात्रों को अंतिम समय की रणनीतियाँ और परीक्षा के महत्वपूर्ण टिप्स दे रहे हैं।
शिक्षकों और अभिभावकों की भी इस तैयारी में अहम भूमिका है। शिक्षक परीक्षा से पहले छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए नियमित डाउट-क्लियरिंग सेशंस और प्रैक्टिस टेस्ट आयोजित कर रहे हैं। वहीं, माता-पिता अपने बच्चों को मानसिक रूप से मजबूत बनाए रखने पर ध्यान दे रहे हैं। बोर्ड ने भी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। नकल रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और उड़नदस्तों की टीम सक्रिय रहेगी।
विशेषज्ञों का कहना है कि छात्रों को घबराने की बजाय शांत मन से परीक्षा में बैठना चाहिए। उत्तर लिखते समय महत्वपूर्ण बिंदुओं को हाइलाइट करें और शुरुआत में दिए गए 15 मिनट का सही उपयोग करें। अब सभी की नजरें इस पर टिकी हैं कि छात्रों की मेहनत का परिणाम कैसा रहेगा और वे अपने लक्ष्य को हासिल कर पाते हैं या नहीं।