अस्सीघाट पर गंगा महोत्सव की तैयारियां अन्तिम दौर में,स्वच्छता अभियान पर जोर
- Admin Admin
- Nov 10, 2024
— डीसीपी वरुणा ज़ोन चंद्रकांत मीणा ने सुरक्षा बिंदुओं को परखा
वाराणसी,10 नवम्बर (हि.स.)। अस्सीघाट पर 12 से 14 नवंबर के बीच आयोजित होने वाले गंगा महोत्सव की तैयारियां अन्तिम दौर में हैं। रविवार को डीसीपी वरुणा ज़ोन चंद्रकांत मीणा ने घाट पर पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की। पूरे घाट का निरीक्षण कर उन्होंने सुरक्षा बिंदुओं को लेकर अफसरों को दिशा-निर्देश भी दिया। इसी क्रम में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर गंगा महोत्सव की तैयारी को निगम के अफसरों ने भी परखा। जोनल स्वच्छता अधिकारी रवि चंद्र निरंजन के नेतृत्व में क्षेत्रीय स्वास्थ्य निरीक्षक अर्चना विश्वकर्मा ने पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मचारियों की तैनाती कर घाट पर सफाई का कार्य शुरू किया। घाट पर अर्पण कलश की सफाई की गई। ब
गाैरतलब है कि गंगा महोत्सव में अस्सीघाट पर तीन दिनों में कुल 32 कलाकार प्रस्तुति देंगे। गंगातट पर शास्त्रीय, लोकगीत गायन, कथक, कुचिपुड़ी, भरतनाट्यम, समूह गायन और शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति होगी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के अनुसार प्रतिदिन कुल दस कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। महोत्सव की शुरुआत प्रतिदिन शाम पांच बजे से और समापन रात दस बजे होगा। महोत्सव का उद्घाटन प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह और स्थानीय जन प्रतिनिधि संयुक्त रूप से करेंगे। महोत्सव में वाराणसी,दिल्ली, मुम्बई, हैदराबाद, गाजीपुर, अयोध्या और मथुरा के कलाकार भागीदारी करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी