हिसार : ज्योतिषाचार्य डॉ. बलजीत शास्त्री को उज्जैन में मिला आर्यभट्ट सम्मान

आर्य भट्ट सम्मान दिए जाने पर डॉ. बलजीत शास्त्री ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन

यादव एवं विक्रम युनिवर्सिटी का आभार जताया

हिसार, 2 अप्रैल (हि.स.)। महाकाल की पावन नगरी उज्जैन में मध्य प्रदेश सरकार

के संस्कृति विभाग व विक्रम विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन उज्जैन

के सहयोग से विश्व ज्योतिष दिवस के अवसर पर नव विक्रम संवत को विक्रमोत्सव के रूप में

धूमधाम से मनाया गया। विक्रमोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मध्यप्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री

डॉ. मोहन यादव द्वारा किया गया व सम्पूर्ण कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर नीरज कुमार

सिंह व उज्जैन जिला प्रशासन द्वारा की गई।

विश्व ज्योतिष दिवस के अवसर पर हिसार हरियाणा के अंतराष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट

ज्योतिषाचार्य डॉ. बलजीत शास्त्री को देश-विदेशों में वैदिक ज्योतिष के प्रचार प्रसार

किए जाने व ज्योतिष क्षेत्र में मिली अनेक उपलब्धियों के आधार पर उन्हें आर्यभट्ट सम्मान-2025

से सम्मानित किया गया। डॉ. बलजीत शास्त्री ने उन्हें यह सम्मान दिए जाने पर मुख्यमंत्री

डॉ. मोहन यादव एवं विक्रम विश्वविद्यालय व उज्जैन जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

इस समारोह में प्रमुख हस्तियों डॉ. अनिल कुमार कुलसचिव विक्रमादित्य शोधपीठ

उज्जैन, श्रीराम तिवारी निदेशक, डॉ. रमण सोलंकी पुराविद् विक्रम विश्वविद्यालय, प्रो.

अर्पण भारद्वाज कुलगुरु विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन, कार्यक्रम संयोजक डॉ. सर्वेश्वर

शर्मा ज्योतिष व्याख्याता विक्रम विश्वविद्यालय, महान ज्योतिषाचार्य राज ज्योतिषी पं.

कृपाराम उपाध्याय, डॉ. एच.एस. रावत, ज्योतिषाचार्य पंचांगकर्ता पं. सुरेश गौड़, एस्ट्रो

दीपक पांचाल इंदौर, एस्ट्रो दीपक कसेरा बगलामुखी साधक नलखेड़ा सहित इस महाधिवेशन में

देश विदेश से आए 350 से अधिक विद्वानों ने हिस्सा लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर