जन्मस्थली सीर गोवर्धन में रविदास जयंती की तैयारियां जोरों पर,आला अफसर पहुंचे
- Admin Admin
- Feb 05, 2025
![](/Content/PostImages/f356b70111f5ac4d06c214163f29644f_1848114040.jpg)
—जिलाधिकारी और अपर पुलिस आयुक्त ने तैयारियां और सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा ,भारी भीड़ के प्रबंधन पर जोर
वाराणसी,05 फरवरी (हि.स.)। प्रयागराज महाकुंभ से लाखों श्रद्धालुओं के काशी में पलट प्रवाह के बीच आगामी दिनों में संत रविदास की जयंती पर जन्मस्थली सीर गोवर्धन में भी लाखों रविदासी श्रद्धालु आएंगे। ऐसे में जिला प्रशासन के लिए शहरी और बाहरी हिस्से में भीड़ प्रबंधन चुनौती से कम नहीं है। जिला प्रशासन ने इसकी पूरी रूपरेखा बना ली है।
बुधवार को जिलाधिकारी एस राजलिंगम और अपर पुलिस आयुक्त डॉ एस चिनप्पा ने सीर गोवर्धन स्थित रविदास मंदिर क्षेत्र का निरीक्षण कर जयंती की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। दोनों अफसरों ने संबंधित अफसरों को दिशा—निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जन्मस्थली पर भारी भीड़ आने को देखते हुए यातायात सहित कानून-व्यवस्था, सुरक्षा के कड़े प्रबंध करने सहित वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था समुचित तरीके से सुनिश्चित कराए जाने पर विशेष जोर दिया। जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों को पूरे परिसर एवं मंदिर के आसपास के चारों तरफ विशेष अभियान चलाकर साफ सफाई, प्रकाश, मोबाइल शौचालय, पेयजल आदि की उचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने रविदास मंदिर प्रशासन से भी साफ सफाई के लिए मंदिर की तरफ से भी वालंटियर नियुक्त किए जाने को कहा। जिससे व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहे। भीड़ को नियंत्रित एवं व्यवस्थित करने के संबंध में उन्हें स्पष्ट रणनीति बनाकर उसे अमल में लाने के निर्देश दिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी