गोलाघाट (असम), 13 अगस्त (हि.स.)। देश अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। मात्र एक दिन शेष बचा है। ऐसे में सम-जिला का दर्जा पाने के बाद बोकाखात में पहली बार 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। सम-जिला प्रशासन द्वारा कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के साथ बोकाखात स्थित सार्वजनिक खेल मैदान में पुलिस विभाग के सहयोग से अभ्यास का दौर जारी है। अभ्यास सत्र में बोकाखात के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों की 20 से अधिक टीमें हिस्सा ले रही हैं।
साथ ही, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास भी जारी है। सम-जिला प्रशासन सभी कार्यक्रमों पर कड़ी नजर रख रहा है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि आयोजन बेहद सुंदर तरीके से संपन्न हों। बोकाखात शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाए रखने के लिए सफाईकर्मी कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
79वां स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर बोकाखात के विभिन्न क्षेत्रों में अवदान देने वाले कई लोगों को सम्मानित करने के लिए भी बोकाखात सम-जिला प्रशासन तैयारी कर रहा है। समजिला प्रशासन ने इस राष्ट्रीय पर्व को बेहतर तरीके से आयोजित करने के लिए सभी नागरिकों से सहयोग की अपील की है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने प्रशासनिक व्यवस्था को आसान और लोगों की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए जिला के बाद सम-जिला की व्यवस्था की शुरुआत की है। जिसके तहत जिला की सभी व्यवस्था आसानी से सम-जिला में उपलब्ध हो सकें। लोगों को जिले का नाहक चक्कर न काटना पड़े। वर्तमान में असम में 39 समजिला हैं। जबकि, 15 अगस्त के मद्देनजर 10 और समजिला की शुरूआत होने जा रही है।-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय



