शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को दी श्रद्धांजलि
- Admin Admin
- Sep 05, 2025
गुवाहाटी (असम), 05 सितम्बर (हि.स.)। शिक्षक दिवस के अवसर पर असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने आज देश के पूर्व राष्ट्रपति और महान दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सनातन संस्कृति में गुरु को परमब्रह्म के समान माना गया है। डॉ. राधाकृष्णन जैसे विद्वान, जिन्होंने देश के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति के रूप में सेवा दी, उनके जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाना हमारे लिए गौरव की बात है।
उन्होंने इस अवसर पर देशभर के सभी शिक्षकों के प्रति भी अपनी गहरी श्रद्धा और आभार व्यक्त किया और कहा कि शिक्षक समाज और आने वाली पीढ़ियों के निर्माण में अमूल्य योगदान देते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



