
- कार्यकर्ता पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटें: दिलीप सैकिया
गुवाहाटी, 05 अप्रैल (हि.स.)। असम प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद दिलीप सैकिया ने राभा हासोंग स्वायत्तशासित परिषद में भाजपा गठबंधन की प्रचंड जीत के लिए क्षेत्र के सभी मतदाताओं को हार्दिक धन्यवाद् और आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा, इस ऐतिहासिक जीत ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भाजपा गठबंधन के प्रति जनजातीय और सभी वर्गों का समर्थन दिन-ब-दिन मजबूत होता जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के नेतृत्व में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनता तक सही ढंग से पहुंच रहा है – यह परिणाम उसी का प्रमाण है।”
सैकिया ने कहा कि यह जीत ‘डबल इंजन’ सरकार और टंकेश्वर राभा के नेतृत्व में कार्यरत राभा हासोंग स्वायत्त परिषद दोनों के लिए रिपोर्ट कार्ड के समान है।
उन्होंने कहा कि अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाना ही भाजपा की प्रतिबद्धता है और यह विकास यात्रा तब तक जारी रहेगी जब तक हर वर्ग के लोगों तक सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच जाता।
उन्होंने यह भी कहा कि जीत के बाद भी कार्यकर्ताओं को रुकना नहीं है। “यह चुनाव का अंत नहीं, बल्कि नए कार्यों की शुरुआत है। अब सभी कार्यकर्ता आगामी पंचायत चुनावों की तैयारियों में लग जाएं।”
सैकिया ने पंचायत चुनाव पार्टी चिह्न पर न कराने के निर्णय का स्वागत करते हुए कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे दलगत राजनीति से ऊपर उठकर योग्य व्यक्तियों को जिताने का माहौल तैयार करें।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश