‘शहीदी दिवस’ की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति ने कहा, गुरु तेग बहादुर जी ने दिया प्रेम और एकता का संदेश
- Admin Admin
- Nov 23, 2024
नई दिल्ली, 23 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस की पूर्व संध्या पर दिए अपने संदेश में उनके प्रेम और एकता के संदेश को याद किया और लोगों से उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने की अपील की।
भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने गुरु तेग बहादुर के 'शहीदी दिवस' की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में कहा, गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस के अवसर पर मैं उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं। गुरु तेग बहादुर जी ने मानवता और धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। वे एक महान आध्यात्मिक मार्गदर्शक और सच्चे देशभक्त थे। उन्होंने समाज में प्रेम और एकता को बढ़ावा दिया। उन्होंने लोगों को सत्य और न्याय के लिए लड़ने के लिए प्रोत्साहित किया। आइए हम गुरु तेग बहादुर जी की शिक्षाओं को और उनके महान आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएं।”
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा