नवागत कोतवाल की पर्यटन नगरी को जाम मुक्त करने की रहेगी प्राथमिकता

नैनीताल, 17 नवंबर (हि.स.)। नैनीताल की मल्लीताल कोतवाली के कोतवाल के रूप में पुलिस निरीक्षक उमेश कुमार मलिक ने आज कार्यभार संभाल लिया। इसके उपरांत पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने सरोवर नगरी में पर्यटन के महत्व को देखते हुए नगर में वाहनों के आवागमन को सुव्यवस्थित रखने के लिये जाम की स्थिति न आने देने और इस हेतु विशेष कार्य योजना बनाने की बात कही। उन्हाेंने कहा कि नगर में नशे व नशेड़ियों के विरुद्ध कार्रवाई करने और बीते वर्षों में शीतकाल में लोगों के घरों के खाली होने की स्थितियों में चोरी की घटनाओं के दृष्टिगत गश्त बढ़ाने की बात कही। इस दौरान नगर कोतवाली के पुलिस कर्मियों ने नवागत कोतवाल का स्वागत भी किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

   

सम्बंधित खबर