जाति आधारित जनगणना,आरक्षण समेत अन्य मुद्दों पर राजद का धरना प्रदर्शन 1 सितंबर को

अररिया 30 अगस्त(हि.स.)।

देश भर में जाति आधारित जनगणना कराने एवं बढ़ाई गई 65 फीसदी आरक्षण सीमा को संविधान के नौंवी अनुसुची में शामिल किए जाने की मांग को लेकर राजद कार्यकर्ता जिला मुख्यालय में 1 सितंबर को एकदिवसीय धरना देगी।

राजद कार्यकर्ता समाहरणालय परिसर स्थित संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद धरना स्थल पर धरना देगी। राजद जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष मनीष यादव ने शुक्रवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही।

राजद जिलाध्यक्ष ने कहा कि तेजस्वी और इंडिया गठबंधन की मांग के बाद भी केंद्र की मोदी सरकार ने जानबूझकर बढ़े हुए आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल नहीं किया।फलस्वरूप अदालत ने इस पर रोक लगा दिया।उन्होंने कहा कि राजद सरकार के आरक्षण विरोधी संविधान विरोधी सोच के खिलाफ सड़क से संसद तक संघर्ष कर रही है। इसी कड़ी में यह एकदिवसीय धरना पूरे बिहार में दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र सरकार देशभर में जाति आधारित जनगणना , बढ़ाई गई 65 फीसदी आरक्षण व्यवस्था को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल नहीं करती है, राजद कार्यकर्ता सड़क से सदन तक संघर्ष करते रहेंगे।

इस अवसर पर राजद जिला अध्यक्ष के साथ जिला प्रवक्ता जगदीश झा गुड्डू, जिला महासचिव कमाले हक, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मो. अजहरुद्दीन, नगर अध्यक्ष सुशील कुमार विश्वास मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

   

सम्बंधित खबर