दलितों, पिछड़ों के हितों को संघर्ष करेगी डा. अंबेडकर एससी-एसटी वेलफेयर सोसाइटी
- Admin Admin
- Mar 23, 2025

हरिद्वार, 23 मार्च (हि.स.)। डा.भीमराव अंबेडकर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वेलफेयर सोसाइटी दलितों पिछड़ों के हितों को लेकर संघर्ष करेंगी। पत्रकार वार्ता के दौरान अध्यक्ष भानपाल सिंह एवं महासचिव चंद्रपाल सिंह ने कहा कि सोसाइटी केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा एससी एसटी वर्गों को दी जाने वाली योजनाओं का लाभ उन वर्गों तक जमीनी स्तर पर पहुंचने का काम करेगी।
राज्य में स्पेशल कंपोनेंट, छात्रवृत्ति का पैसा, ग्रामीण क्षेत्रों में अंबेडकर पार्क, अंबेडकर भवन, बारात घर, शिक्षा एवं रोजगार के अवसर बढ़ाने जैसे संविधान वर्गों को वरीयता दी गई है। लेकिन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। संगठित हमले, अत्याचार, बलात्कार जैसी घटनाएं एससी एसटी वर्गों के साथ हो रही हैं। वेलफेयर सोसाइटी उत्पीड़न जैसी घटनाओं पर भी संघर्ष करेगी।उन्होंने कहा कि शिवालिक नगर में बारात घर, अंबेडकर भवन, एवं पुस्तकालय भवन का निर्माण होना चाहिए। उन्होंने कहा राज्य भर में वेलफेयर सोसाइटी का विस्तार कर 49 लोगों को सदस्य बनाया गया है। प्रेस वार्ता में ब्रह्मपाल सिंह, मदनपाल, राजपाल सिंह, कमलेश्वर, सागर, लाल सिंह, मनजीत सिंह, रामलाल, सुखपाल सिंह, भंवर सिंह, संतोष कुमार आदि ने भी विचार रखे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला