राष्ट्रीय प्रेस दिवस को लेकर कार्यक्रम आयोजित, कई पत्रकार हुए शामिल
- Admin Admin
- Nov 16, 2025
भागलपुर, 16 नवंबर (हि.स.)। भागलपुर के प्रमंडलीय सभागार में रविवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डिप्टी डायरेक्टर नागेंद्र कुमार गुप्ता ने की।
इस अवसर पर क्षेत्र के कई वरिष्ठ एवं सक्रिय पत्रकारों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया। कार्यक्रम की शुरुआत परंपरागत तरीके से दीप प्रज्वलित कर की गई। इसके बाद मीडिया जगत की चुनौतियों, निष्पक्ष पत्रकारिता की भूमिका और डिजिटल युग में पत्रकारों की जिम्मेदारियों पर विस्तृत चर्चा हुई।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजीव सिद्धार्थ, दिलीप कुमार, प्रवीण झा, विकास सिंह, विजय सिन्हा, शंभू भगत, श्यामानंद सिंह, मोहम्मद साकिब, आलोक झा, आदित्य झा, मनोज कुमार गुप्ता, नवनीत मिश्रा, इनामुद्दीन सहित कई पत्रकार उपस्थित रहे।
डिप्टी डायरेक्टर नागेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय प्रेस दिवस पत्रकारिता की स्वतंत्रता और उसकी गरिमा को संरक्षित रखने का प्रतीक है।
उन्होंने पत्रकारों को समाज का दर्पण बताते हुए निष्पक्ष और जिम्मेदार पत्रकारिता के महत्व पर प्रकाश डाला। अंत में सभी पत्रकारों को उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए सम्मानित किया गया और मीडिया जगत को और अधिक सशक्त बनाने के संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर



