
हुगली, 11 मार्च (हि. स.)। हुगली जिले में पांडुआ के शांतिनगर विवेकानंद नगर जीएसएफपी प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को मध्याह्न भोजन के लिए दाल उबालते समय प्रेशर कुकर में विस्फोट हो गया। इस घटना में दो मध्याह्न भोजन कर्मी घायल हो गए। उन्हें पांडुआ ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर 200 विद्यार्थियों के लिए मध्याह्न भोजन पकाया जा रहा था। प्रेशर कुकर में दाल पकाते समय समस्या हुई और प्रेशर कुकर अचानक फट गया। इस घटना में दो मिड-डे मील कार्यकर्ता, मिली दत्ता और आरती लोहार घायल हो गईं। तेज आवाज सुनकर स्कूल के शिक्षक दौड़कर आये। घायलों को पांडुआ ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया। उनका वहां इलाज चल रहा है। दोनों के चेहरे और हाथ पर गंभीर चोटें आईं।
स्कूल की प्रिंसिपल शम्पा देबनाथ चटर्जी ने कहा कि खाना पकाने का काम प्रेशर कुकर में किया जा रहा था। अचानक बहुत तेज आवाज हुई। मैंने जाकर देखा तो कुकर टूटा हुआ था। दो मध्याह्न भोजन कर्मी घायल हो गए। एक घायल के माथे पर टांके लगाने पड़े। किसी अन्य रसोइये या छात्र को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय