राष्ट्रपति मुर्मु दो दिवसीय दौरे पर पहुंचीं तेलंगाना 

हैदराबाद, 21 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु गुरुवार शाम अपने दाे दिवसीय के दाैरे पर तेलंगाना के बेगमपेट एयरपोर्ट पहुंचीं। राज्यपाल जिष्णुदेव वर्मा, सीएम रेवंत रेड्डी और डिप्टी सीएम भट्टी ने एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति का भव्य स्वागत किया। इस दाैरान केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी और बंडी संजय, मंत्री सीथक्का, राज्य के मुख्य सचिव शांतिकुमारी और मेयर गाडवाला विजयालक्ष्मी ने भी पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।

इसके बाद राष्ट्रपति मुर्मु विशेष वाहन से राजभवन के लिए रवाना हो गयीं। राजभवन में कुछ देर विश्राम करेंगी। इसके बाद वे एनटीआर स्टेडियम में भव्य कोटि दीपोत्सवम में भाग लेंगी। राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए पुलिस ने भारी सुरक्षा व्यवस्था की है।

राष्ट्रपति के आगमन के अवसर पर यदागिरी श्री लक्ष्मीनरसिम्हा स्वामी कल्याणम के साथ-साथ पुरी जगन्नाथ की पूजा और कोटि दीपोत्सवम आयोजित किया जा रहा है।

पिछले साल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भक्ति टीवी के तत्वावधान में आयाेजित कोटि दीपोत्सवम में शामिल हुए थे। भक्ति टीवी के कोटि दीपोत्सवम में पहली बार राष्ट्रपति मुर्मु शामिल हो रही हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नागराज राव

   

सम्बंधित खबर