सोनीपत:हर व्यक्ति की भागीदारी से स्वच्छता को बनाएं जन आंदोलन
- Admin Admin
- Nov 08, 2024
-स्वच्छ भारत मिशन पर सघन प्रशिक्षण
कार्यक्रम का आयोजन
सोनीपत, 8 नवंबर (हि.स.)। जिला
मुख्यालय स्थित जिला परिषद हॉल में स्वच्छ भारत मिशन और नौ संकल्पों के प्रति जागरूकता
बढ़ाने के उद्देश्य से एक सघन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम
का संचालन उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार के मार्गदर्शन में और सीईओ जिला परिषद राकेश कुमार
के निर्देशन में किया गया।
मुख्य
अतिथि के रूप में उपस्थित जिला परिषद की चेयरपर्सन मोनिका दहिया ने सरपंचों, स्वच्छाग्रही
और ग्राम सचिवों को इस मुहिम में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा
कि गांवों को स्वच्छ बनाए रखने के लिए हर व्यक्ति की भागीदारी आवश्यक है, ताकि स्वच्छता
को जन आंदोलन का रूप दिया जा सके।
एचआईआरडी
निलोखेड़ी से आए प्रशिक्षकों, जिनमें डॉ. सतीश सांगवान, भगवान पहल, आनन्द हुड्डा, नवीन
कुमार और विजय लक्ष्मी शामिल थे, ने मुण्डलाना खण्ड के प्रतिनिधियों को अपशिष्ट प्रबंधन,
गोवर्धन योजना, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन, कीचड़ और गंदे पानी की निकासी से जुड़ी जानकारी
दी। इन विषयों पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2
में संस्थागत प्रबंधन और शौचालयों के नवीनीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
डॉ.
सांगवान ने बताया कि सरकार ने ग्राम पंचायतों के लिए नौ संकल्प तय किए हैं, जिन पर
कार्य करने वाले पंचायतों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों को अपने गांवों
की स्वच्छता में सुधार लाने के लिए ग्राम स्वच्छता कार्य योजना बनाने का सुझाव दिया।
कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने अपने सवाल पूछे और संदेह दूर किए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना