प्राइड ऑफ मारवाड़ अवार्ड चार को, बैनर का विमोचन

जोधपुर, 23 सितम्बर (हि.स.)। सहयोग भारती फाउंडेशन, राजस्थान और रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में प्राइड ऑफ़ मारवाड़ अवार्ड 2025 सम्मान समारोह चार अक्टूबर को रोटरी भवन में आयोजित किया जाएगा।

फाउंडेशन के अध्यक्ष जयंत माथुर ने बताया कि समारोह के बैनर का विमोचन अहमदाबाद के प्रसिद्ध हार्ट सर्जन डॉक्टर अनिल जैन, रोटरी क्लब अध्यक्ष मधु समदानी, लविंद्रर सिंह ने किया। अतिथियों का स्वागत फाउंडेशन सचिव मनीष माथुर ने किया। समारोह में जोधपुर शहर की प्रमुख हस्तियां को जिन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, कला, साहित्य, खेल, समाज सेवा में कार्य किया उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

   

सम्बंधित खबर